मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 का बीता वीकेंड का वार बहुत ही धमाकेदार रहा. इस हफ्ते घर से एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है. इस बार पत्रकार दीपक चौरसिया को बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बेघर होना पड़ा है. वहीं, कहा जा रहा है कि दीपक के साथ-साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अनदान शेख और सना सुल्तान भी बाहर हो गए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और यूट्यूबर फैजल शेख बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इधर, घर में एल्विश की हरकतों पर अनिल कपूर का पारा हाई हो गया और एक्टर ने 'सिस्टम' की ऐसी क्लास लगाई कि उन्हें 'झक्कास' एक्टर के आगे हाथ जोड़ने पड़ गए.
घर में क्या हुआ था?
एल्विश और फेजल ने बिग बॉस ओटीटी 3 में जाकर अलग ही माहौल बना दिया था. एल्विश ने भविष्यवाणी की और बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम बताए. वीकेंड का वार एपिसोड में अनिल कपूर ने एल्विश और फेजल को कटघरे में खड़ा किया और एक टास्क दिया. इस टास्क में एल्विश और फेजल आमने-सामने थे. इसमें एल्विश ने बिग बॉस के घर में मौजूद अपने दोस्त लवकेश कटारिया का साथ दिया और फेजल ने अदनान का.
अनिल कपूर का क्यों हुआ पारा हाई?
इधर, अनिल कपूर ने कटघरे में खड़े एल्विश और फेजल से सवाल किए. फेजल ने अनिल कपूर के सवालों का गंभीरता से जवाब दिया. वहीं, एल्विश को टशन में देखा जा रहा था और उन्होंने अदनान शेख का खूब मजाक बनाया. जब अनिल कपूर ने एल्विश से पूछा कि अदनान ने बाहर की खबर घरवालों को क्यों दी? इस पर एल्विश ने अदनान को मानसिक रोगी बता दिया, जिस पर अनिल कपूर भड़क उठे.
'सिस्टम' का उतारा भूत