हैदराबाद : बॉलीवुड में बहुत कम एक्टर्स हैं, जो ज्यादा उम्र में भी अपनी हैंडसमनेस और फिटनेस से मशहूर हैं. इनमें से एक है 80 के दशक का वो एक्टर्स है, जो आज भी बॉलीवुड पर अपने मस्त अंदाज से राज कर रहा है. 67 की उम्र में यह एक्टर आज भी किसी की 25 साल के एक्टर से फिटनेस और गुडलुकिंग में कम नहीं हैं. इस एक्टर ने अपने करियर में बतौर एक्टर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं, साल 1992 में आई इसकी एक फिल्म साल की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. दरअसल, यह एक्टर 24 दिसंबर को अपना 68वां बर्थडे मनाने जा रहा है.
आखिर कौन हैं यह सितारा?
बता दें, हम बात कर रहे हैं 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाने जा रहे एक्टर अनिल कपूर की. जी हां, बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर कल 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे. अनिल कपूर और उनका पूरा परिवार कभी हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर के गैराज में रहा करते थे. अनिल कपूर ने फिल्म लाइन में शुरुआत करियर में मेहनत के साथ-साथ सिर पर छत के लिए खूब संघर्ष भी किया था.
रणबीर कपूर के दादा
बता दें, अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे और रणबीर कपूर के पड़ दादा पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई थे. सुरेंद्र कपूर भी हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने आए थे. वहीं, मुंबई में अनिल कपूर के पिता को संघर्ष करना और शुरुआती दिन में राज कपूर के गैराज में रहना पड़ा. बता दें, अनिल कपूर रिश्ते में राजकपूर के भाई और रणबीर कपूर के दादा लगते हैं.
एक्टर की नेटवर्थ और कार कलेक्शन