दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मैच से पहले KKR के आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह का 'लुट पुट गया' फेस, देखें SRK की टीम का फनी वीडियो - Lutt Putt Gaya song - LUTT PUTT GAYA SONG

Andre Russell Rinku Singh 'Lutt Putt Gaya': कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी को शाहरुख खान की फिल्म डंकी का 'लुट पुट गया' गाना गाते देखा जा सकता है. देखें वीडियो...

Andre Russell Rinku Singh 'Lutt Putt Gaya'
(फाइल फोटो- आईएएनस/यूट्यूब)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 12:28 PM IST

मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स की फेमस जोड़ी आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने फ्लाइट में अपने साथियों को एंटरटेन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है. इस जोड़ी ने केकेआर के को-ऑनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की 2023 की आखिरी रिलीज फिल्म 'डंकी' का फेमस गाना 'लुट पुट गया' का गाते हुए लोगों का मनोरंजन किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में पर्पल हार्ट और फनी इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'इसे किसने बेहतर किया - ड्रे या रिंकू.'

वीडियो की शुरुआत रिंकू सिंह से हुई. रिंकू कैमरे के सामने अपनी आवाज में 'लुट पुट गया' गाते हैं. इसके बाद वे कहते हैं, 'रसेल को बताओ.' कैमरा रसेल की ओर घुमाया जाता है और कहते है, 'रस्स उसने तुम्हारे लिए स्पेशल गाना गाया.' इस पर रसेल मस्ती भरे अंदाज में कहा हैं, 'ये मेरा सॉन्ग है. तुम इसे नहीं गा सकते, ओके.' इसके बाद रसेल को 'लुट पुट गया' गाते हुए देखा गया, जिसके बाद सभी खिलाड़ी हंस पड़ते हैं.

श्रेयस अय्यर की केकेआर ने अपने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करते हुए आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की है. टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ चार रनों से जीत हासिल की. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ एक और शानदार प्रदर्शन करके अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details