मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों पेरिस में हैं. उन्होंने पेरिस फैशन वीक में डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने इंवेट से अपनी तस्वीरों की सीरीज अपने फैंस संग साझा की है. वहीं, आज, 24 जनवरी को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' एक्ट्रेस ने पेरिस से लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे गौरी खान नजर आ रही हैं.
अनन्या पांडे ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे गौरी खान के साथ कैमरे के लिए पोज देती दिख रही है. बैकग्राउंड में जगमगाते एफिल टावर को देखा जा सकता है. लोगों की नजरों से बचने के लिए दोनों स्टार ने शॉल से खुद को कवर कर रखा है. तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा है, 'गौरी खान की याद पहले से आ रही है. माय ट्विन इंस्पिरेशन'.