मुंबई :अंबानी परिवार ने पूरी दुनिया को बता दिया कि शादी हो तो ऐसी. मुकेश अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अपनी ही कंपनी की टैगलाइन 'कर लो दुनिया मुट्ठी में' को हकीकत में बदलकर रख दिया है. अनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी ने देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों को एक ही छत के नीचे खड़ा कर उन्हें इन्जॉय करने का मौका दिया. ऐसे में अनंत-राधिका की इस शाही से भी शाही शादी से हम ढूंढकर लाए हैं वो UNBELIEVABLE मोमेंट, जिनकी 90 के दशक के लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
जॉन सीना का डांस
अगर आप 90 के दशक हैं तो आपके लिए यह एक सपने जैसा ही होगा कि जॉन सीना, जिन्हें आपने हमेशा रिंग में देखा और वो आपके देश में आकर आपके भारतीय परिधान में ढोल पर डांस और वो भी बारात में, यकीनन आपने ऐसा सोचा भी नहीं होगा. लेकिन इस असंभव को संभव किया है एशिया के सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने.
ब्रिटेन के पूर्व पीएम
भारत पर 200 साल तक राज करने वाला देश ब्रिटेन भी आज भारत के सामने गरीब सा लग रहा है, क्योंकि मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर को सपरिवार बेटे की शादी में इनवाइट किया. बोरिस तो अपना पूरा परिवार लेकर भारत आए और शादी में नाचते भी दिखे. एक वायरल वीडियो में बोरिस बच्चे को गोद में लेकर डांस करते दिख रहे हैं.
फीफा प्रेजिडेंट रणवीर सिंह के साथ डांस
दुनिया का सबसे बड़ा खेल फुटबॉल को माना जाता है. वहीं, फीफा (फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय) के अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो भी अनंत-राधिका की शादी के मेहमान थे. यहां गियानी इन्फेनटिनो ने वर्ल्ड फेमस सिंगर एपी ढिल्लों के गानों पर स्टेज पर रणवीर सिंह के साथ डांस किया. क्या कभी आपने ऐसा सोचा था?
रजनीकांत का डांस
साउथ सिनेमा के भगवान और सुपरस्टार थलाइवा के फैंस इस बात से बेहद खुश होंगे कि उन्होंने अपने भगवान को बारात में नाचते हुए देखा. रजनीकांत को अनंत की बारात में अनिल कपूर और रणवीर सिंह के साथ देसी स्टाइल मटकते हुए देखा गया है, जिसमें मुकेश अंबानी भी थिरकते नजर आए हैं.
राधिका मर्चेंट की एंट्री
आप और हम जैसे आम लोगों के घर में शादी होती है तो हमारी बेटी या बहन जब दुल्हन के रूप में एंट्री लेती हैं तो कई एंट्री सॉन्ग बजते हैं, लेकिन मुकेश अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका की ब्राइडल एंट्री पर सिंगर की लाइन खड़ी कर दी. इसमें राधिका की ब्राइडल एंट्री पर श्रेया घोषाल ने लाइव गाना गाया. अनंत-राधिका जैसी शादी आमजन सपने में भी अफोर्ड नहीं कर सकता.
सलमान खान पर कैटरीना की नजर