मुंबई:1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में शिरकत करने के लिए फिल्म जगत के साथ ही देश की तमाम मशहूर हस्तियां और हॉलीवुड स्टार्स रेडी हैं. यह सितारे प्रोग्राम में पहुंच रहे हैं. शादी से पहले का जश्न बुधवार को 'अन्न सेवा' की पारंपरिक प्रथा के साथ शुरू हो चुका है. वहीं, गुजरात पहुंच रहे शाहरुख खान और अन्य सेलेब्स की स्वागत के लिए अंबानी परिवार हाई एंड कारों की व्यवस्था की है, यहां देखिए झलक.
WATCH: अनंत-राधिका प्री वेडिंग इवेंट, शाहरुख खान समेत अन्य सेलेब्स के लिए अंबानी ने भेजी हाई एंड कारें - अनंत राधिका प्री वेडिंग इवेंट
Anant-Radhika pre wedding event : गुजरात के जामनगर में आयोजित अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए फिल्म जगत के तमाम सितारे पहुंच रहे हैं. इस बीच अंबानी फैमिली ने शाहरुख खान समेत अन्य सेलेब्स की स्वागत के लिए हाई एंड कारों की व्यवस्था की है. इसी पर सवार होकर 'किंग खान' समेत अन्य सितारे शिरकत करेंगे.
Published : Feb 29, 2024, 7:18 PM IST
बता दें कि अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान के साथ ही दुनिया भर के तमाम दिग्गज शिरकत करेंगे. इवेंट गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च को होना है और भव्य फंक्शन यहां शुरू हो जाएगा. वहीं, मेहमानों की स्वागत और एयरपोर्ट से गेस्ट को रिसीव करने के लिए हाई एंड स्पेशल कारों की कलेक्शन की झलक देखने को मिली. मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ ही फैमिली के अन्य मेंबर्स के साथ जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड गांव में ग्रामीणों को पारंपरिक गुजराती खाना खिलाया. इस अन्न सेवा में अंबानी फैमिली ने 51 हजार लोगों को खाना खिलाया है.
'अन्न सेवा' में राधिका मर्चेंट के साथ उनके माता-पिता वीरेन और शैला मर्चेंट और उनकी नानी भी शामिल हुईं. आगे बता दें कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन में फैमिली के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, अर्जुन कपूर, मानुषी छिल्लर, मनीष मल्होत्रा के साथ हॉलीवुड सिंगर रेहाना भी पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही अन्य दिग्गजों को भी निमंत्रण भेजा गया है.