मुंबई : देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे अनंत अंबानी की बारात निकालने की तैयारी हो रही है. इससे पहले 1 से 3 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का प्रोग्राम होने जा रहा है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज जामनगर में होगी, जहां बॉलीवुड स्टार्स का जाना जारी है. वहीं, बीती रात सलमान खान जामनगर पहुंचे थे वो वहीं अब अब रणबीर कपूर, आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को लेकर जामनगर पहुंचे हैं. इतना ही नहीं ग्लोबल स्टार सिंगर रिहाना की टीम भी अपनी धांसू परफॉर्मेंस देने के लिए बीती 28 फरवरी को ही जामनगर पहुंच चुकी है और अब उनका सामान भारत में आया है.
रिहाना का सामान देख फटी रह जाएंगी आंखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें रिहाना का सामान कंटेनर में भर-भरकर आ रहा है. संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैमी को 9 बार जीत चुकीं बार्बेडियन सिंगर भारत आने के लिए तैयार हैं और अपनी शानदार परफॉर्मेंस करने के लिए तैयार हैं. रिहाना भी आज भारत पहुंच चुकी हैं. वहीं, रिहाना का सामान देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है. बता दें, रिहाना का इस सामान में उनका पर्सनल और परफॉर्मेंस का सामान है.