दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन का यंग लुक देख घूमा फैंस का दिमाग, बोले- ये बिग बी हैं या अभिषेक? - AMITABH BACHCHAN - AMITABH BACHCHAN

Kalki 2898AD: नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी और प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से अमिताभ बच्चन का 'अश्वत्थामा' लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अमिताभ के यंग लुक को अभिषेक बच्चन से कंपेयर कर रहे हैं.

Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:50 PM IST

मुंबई:साउथ स्टार प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से हाल ही में अमिताभ बच्चन का लुक रिवील किया गया है. जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. बिग बी इसमें गुरू द्रोण के पुत्र 'अश्वत्थामा' का रोल प्ले कर रहे हैं. प्रोमो में अश्वत्थामा का यंग लुक भी दिखाया गया जिसको लेकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद अश्वत्थामा के यंग लुक का रोल अभिषेक प्ले कर रहे हैं.

'अश्वत्थामा' के रूप में अमिताभ ने बटोरीं सुर्खियां

प्रोमो की झलक रिलीज होते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. कई लोगों ने अश्वत्थामा के युवा लुक की तुलना अभिषेक बच्चन से की. फैंस ने एक्टर की उम्र कम करने के लिए वीएफएक्स टेक्निक के लिए नाग अश्विन की भी तारीफ की. कई लोगों ने नोट किया है कि कल्कि 2898 AD की सफलता नए रिकॉर्ड्स तोड़ेगी. यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है. इसमें दिशा पटानी, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास खास रोल में हैं.

अभिषेक ने की पिता के लुक की तारीफ

कल्कि 2898 AD में बच्चन के अश्वत्थामा के रूप में लुक जारी होने के बाद अभिषेक बच्चन अपने पिता के सबसे बड़े चीयरलीडर के रूप में काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टर ने लिखा,'द बॉस'. प्रशंसकों ने दोनों बच्चन की तारीफ की साथ ही अमिताभ के लुक को भी जबरदस्त बताया. एक्टर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए यह एक ऐसा एक्सपीरियंस रहा है, जो किसी अन्य से अलग नहीं है.. ऐसी क्रिएटीविटी के बारे में सोचना वाकई काबिले तारीफ है. कल्कि 2898 एडी 9 मई, 2024 को रिलीज होने वाली है. बच्चन के साथ, कलाकारों में दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, कमल हासन और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details