दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर की 'रामायण' में भगवान राम के पिता दशरथ का रोल करेंगे अमिताम बच्चन!, पढे़ं पूरी डिटेल - Amitabh Bachchan Dasharatha

Amitabh Bachchan as Dasharatha : रणबीर कपूर, साउथ स्टार यश और साई पल्लवी स्टारर फिल्म रामायण में अमिताभ बच्चन भगवान राम के पिता दशरथ का किरदार करने जा रहे हैं.

अमिताम बच्चन रामायण
अमिताम बच्चन रामायण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 9:53 AM IST

हैदराबाद : एपिक सागा अपकमिंग माइथोलॉजी फिल्म 'रामायण' खूब चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम तो साउथ सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश रावण का किरदार करेंगे. इस फिल्म को दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी तैयार कर रहे हैं. फिल्म मौजूदा साल के अंत में शुरू होने जा रही है. फिल्म में सीता का रोल कौन एक्ट्रेस करेगी इसका भी खुलासा हो चुका है. धीरे-धीरे रामायण के सभी किरदारों के चेहरे सामने आ रहे हैं. अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ गया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भगवान राम के पिता दशरथ का किरदार करने जा रहे हैं.

भगवान राम के पिता बनेंगे बिग बी?

350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हो रही इस फिल्म में सीता का किरदार साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी करेंगी. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अमिताभ बच्चन को दशरत का किरदार ऑफर किया गया है. वहीं, अभी इस खबर पर मेकर्स का कोई बयान और पुष्टि जारी नहीं हुई है.

इससे पहले साल 2009 में एक्टर संजय खान और फारुख धोंदी लिखित 'द लीजेंड ऑफ राम' में अमिताभ को दशरत का रोल ऑफर हुआ था. 'द लीजेंड ऑफ राम' में ऋतिक रोशन राम और उनके पूर्व साले जायद खान लक्ष्मण का रोल करते.

बता दें, बीती 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे. यहां, बॉलीवुड से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ समेत कई बॉलीवुड स्टार्स यहां जुटे थे. वहीं, बीते दिनों अमिताभ बच्चन दोबारा राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें :'संडे दर्शन' के लिए जूनियर बच्चन संग आए अमिताभ, बोले- 'फैंस से मिलने से पहले हमेशा शूज उतार देता हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details