मुंबई: 23 दिसंबर की शाम को फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के निधन की खबर से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है. उनके निधन पर बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के सितारों ने दुख जताया है. बेनेगल का बीती शाम 6.30 बजे निधन हो गया वे 90 साल के थे और कथित तौर पर उन्हें किडनी संबंधित समस्याएं थीं. बीते 14 दिसंबर को ही उन्होंने अपना 90 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
इन सितारों ने दी बेनेगल को श्रद्धांजलि
वेटरन फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के निधन की न्यूज सुनते ही फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया और सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्घांजलि दी. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'हमने फिल्म इंडस्ट्री का एक और दिग्गज खो दिया, श्याम बेनेगल का निधन, प्रार्थनाएं और संवेदनाएं'. साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने लिखा, 'श्याम बेनेगल के निधन से काफी दुखी हूं वो हमारी इंडस्ट्री के महान फिल्ममेकर्स में से एक थे. उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई चमकते हुए सितारे दिए हैं. उनकी महान रचनाएं हमेशा भारतीय सिनेमा का गर्व रहेंगी'.
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने लिखा, 'श्याम बेनेगल के निधन की खबर से दुख हुआ वो हमारे देश के सबसे बेस्ट फिल्ममेकर्स में से एक थे. सच में एक लेजेंड, ओम शांति'. अनुपम खेर ने लिखा, 'महान फिल्म मेकर श्याम बेनेगल के दुखद निधन के बारे में गहरा दुख हुआ. वह कई एक्टर, फिल्ममेकर और क्रू के लिए मसीहा थे. उन्होंने कहानियां अलग ढंग से बताई. जब मैं मंडी के दौरान भूमिका मांगने के लिए उनसे मिलने गया, तो उन्होंने मेरी ओर देखा और कहा, 'इस फिल्म में मेरे पास आपके लिए कुछ भी खास नहीं है और मुझे नहीं लगता कि आपको छोटी भूमिका निभानी चाहिए! आप इंतजार क्यों नहीं करते? हो सकता है आपके पास कुछ खास आ जाए और जब मैंने सारांश की तो वे बहुत खुश हुए. अलविदा श्यामबाबू, आपके टैलेंट और उदारता के लिए धन्यवाद'.
मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'भारतीय सिनेमा ने एक बड़ा सितारा खो दिया, बेनेगल ना सिर्फ एक लीजेंडरी थे बल्कि वे एक विजनरी थे जिन्होंने कई कहानियों से आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर किया है'. बाजपेयी ने श्याम बेनेगल के साथ जुबैदा में काम किया था.
इनके अलावा सुभाष घई, करण जौहर, काजोल, सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता, शबाना आजमी ने भी दुख जाहिर किया है. श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 3 बजे शिवाजी पार्क इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम मुंबई में होगा. श्याम बेनेगल का जन्म हैदराबाद में हुआ था वहीं उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फीचर फिल्में,डॉक्यूमेंट्री फिल्में दी हैं जिसके लिए पूरा भारतीय सिनेमा उनका आभारी रहेगा.