मुंबई:बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन एक साथ किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के सेट से बाहर निकलते बिग बी ने जया बच्चन के लिए छाता पकड़ते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. दरअसल मुंबई में अभी जोरदार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई लोग परेशान भी हैं. इस मूसलाधार बारिश के बीच बिग बी ने सभी को शुभकानाएं दीं और मुंबई में मानसून के मौसम के दौरान प्रभावित लोगों के लिए चिंता व्यक्त की.
वाइफ जया के साथ तस्वीर की शेयर
बिग बी ने अपनी पत्नी जया के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह उनके लिए छाता पकड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- और बारिश हर दिन होती है .. यहां तक कि काम के सेट पर भी. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, और पूरे दिन बारिश होती रही.. काम पर भी.. जब सभी कलाकार पानी से गुजर रहे थे तो उनके बीच सिर्फ छतरियां ही दिख रही थीं और उनमें से ज्यादातर काम को एंजॉय कर रहे थे. उन्होंने आगे लिखा- जहां बारिश गर्मी के महीनों से राहत दिलाती है वहीं ये तबाही का कारण भी बनती है.