मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वे अपनी पोस्ट से अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं, वहीं गंभीर मुद्दों पर वे अपनी बात भी बेबाकता से भी रखते हैं. हाल ही में बिग बी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को बेनकाब करने के तरीके के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रशंसा की है. इसके लिए उन्होंन सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
सिने आइकन ने जयशंकर पर मुइज्जू के दावे के बारे में ट्वीट किया , 'भारत उपमहाद्वीप में एक बदमाश था.' ट्वीट में एक क्लिप भी दिखाई गई, जिसमें जयशंकर को यह कहते हुए सुना गया, 'जब उनके पड़ोसी मुसीबत में होते हैं तो बड़े दबंग 4.5 अरब डॉलर नहीं देते हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भारत ने कोविड-19 महामारी के दौरान अन्य देशों को टीके की आपूर्ति करके उनका समर्थन किया.