मुंबई: 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ और ऐतिहासिक 22 जनवरी का दिन रामलला के नाम हो गया. जी राम मंदिर अयोध्या के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दुनिया भर में लोगों का उत्साह चरम पर देखा गया. वहीं, इस ऐतिहासिक दिन में शामिल होने के लिए देश-दुनिया के तमाम दिग्गज रामनगरी पहुंचे. खेल जगत, राजनीतिक जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन किए. अयोध्या पहुंचने वाले सितारों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. वहीं, अमिताभ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, देखिए तस्वीरें - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या
Amitabh Bachchan Meets UP CM Yogi Adityanath : राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, देखिए झलक.
Published : Jan 23, 2024, 7:17 AM IST
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य और ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ शिरकत किए, समारोह में शामिल होने के बाद उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सीएम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. शेयर्ड तस्वीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'सबको राम-राम! आप सभी पर प्रभु श्री राम की कृपा बनी रहे'. तस्वीर में बिग बी के साथ अभिषेक भी खड़े नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बिग बी और सीएम एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाकर बात करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों ही सफेद रंग का चकाचक कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने शॉल भी ले रखा है. वहीं, शेयर्ड तीसरी तस्वीर में सीएम को आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से मिलते नजर आ रहे हैं. आगे बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ ही हेमा मालिनी आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, रजनीकांत, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ ही अन्य सेलेब्स भी ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए.