हैदराबाद: टीजे ग्नानवेल की आगामी फिल्म 'वेट्टाइयां' से मेगास्टार्स अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तस्वीर में 'बिग बी', 'थलाइवा' को गले लगाकर बधाई देते नजर आ रहे हैं. फिल्म में में एक छोटे रोल के लिए अमिताभ बच्चन रजनीकांत के साथ जुड़े हैं.
फिल्म के सेट पर साउथ मेगास्टार के साथ कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन शामिल हुए बिग बी फिलहाल थलाइवर के साथ प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि बिग बी फिल्म में कौन सा किरदार निभा रहे है, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है. इससे पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 'हम', 'अंधा कानून', 'गेरफ्तार' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
वायरल हो रहे एक तस्वीर में बिग बी और रजनीकांत को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. एक मोनोक्रोम तस्वीर में दोनों मेगास्टार एक साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि आखिरी तस्वीर में अमिताभ बच्चन रजनीकांत से किसी मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं.