दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'चुप...' आखिर एक्स पर क्यों भड़के अमिताभ बच्चन, नेटिजन्स बोले- जरुर अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक... - AMITABH BACHCHAN ANGRY ON TWEETER

अमिताभ बच्चन ने देर रात एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना गुस्सा निकालकर नेटिजन्स को कंफ्यूज कर दिया है.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 2, 2024, 6:09 PM IST

मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिवु रहते हैं और अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच अगर उन्हें कोई विचार भी आता है तो वे उसे भी फैंस के साथ शेयर कर देते हैं, दूसरी ओर फैंस को भी अमिताभ के हर एक अपडेट का इंतजार रहता है. लेकिन हाल ही में अमिताभ ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे फैंस कंफ्यूज हो गए.

अमिताभ ने एक्स पर निकाला गुस्सा

दरअसल अमिताभ ने एक्स पर जाकर लिखा, 'चुप', इसके साथ ही उन्होंने एक गुस्से वाला इमोजी भी लगाया. जिसे देखकर लग रहा है कि बिग बी किसी बात को लेकर नाराज हैं और वे गुस्से में किसी को चुप रहने के लिए कह रहे हैं. उनके इस ट्वीट ने नेटिजन्स को कंफ्यूज कर दिया है क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे हैं आखिर अमिताभ ने किसे लेकर ये गुस्से वाला ट्वीट किया है.

अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच तलाक को लेकर की बात?

अमिताभ के इस ट्वीट को कुछ लोग अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहों से जोड़ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से दोनों की तलाक की अफवाहें जोरों पर है और हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर बच्चन परिवार में चल क्या रहा है. चारों तरफ मीडिया और सोशल मीडिया में ये चर्चा जारी है. शायद इन्हीं अफवाहों को लेकर बिग बी ने यह ट्वीट किया हो, हालांकि ये स्पष्ट नहीं है.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अटकलें तब तेज हो गईं जब बच्चन परिवार ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दीं. अफवाहें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान फैलनी शुरू हुईं, जिसमें बच्चन परिवार एक साथ लेकिन ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग नजर आई. वहीं इसी बीच अभिषेक और निमरत कौर के डेटिंग की अफवाहें भी जोरों पर है. खैर अभी तक इन अफवाहों पर अभिषेक और ऐश्वर्या की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ को पिछली बार कल्कि 2898 एडी में देखा गया था जिसमें उन्होंने प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर की थी. वहीं

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details