हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा' से दुनियाभर में खास पहचान मिली थी. उसके बाद से ही उनके फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. सबको इसके आगे की कहानी जानने का बेसब्री से इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने भी फिल्म को लेकर कभी एक्साइटमेंट कम नहीं होने दी. फिल्म से रिलेटेड छोटी-छोटी अपडेट शेयर कर मेकर्स ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बरकरार रखी. अभी तक मेकर्स ने सिर्फ पोस्टर ही रिलीज किए हैं लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. दरअसल ये टीजर अल्लू अर्जुन का अपने फैंस को तोहफा है. क्योंकि 8 अप्रेल को पुष्पा स्टार अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अल्लू अर्जुन ने बर्थडे पर दिया फैंस को तोहफा
अल्लू अर्जुन ने अपने 42वें बर्थडे पर फैंस को टीजर रिलीज करके बड़ा तोहफा दिया है. बर्थडे से पहले ही अल्लू अर्जुन ने इसकी अनाउंसमेंट करके फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. उन्होंने एक ब्रैंड न्यू पोस्टर के साथ टीजर का टाइम रिवील करते हुए बताया कि टीजर 8 अप्रेल को सुबह 11 बजे रिलीज होगा. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस बार अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने देर रात अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ केक कट किया. वहीं उनके घर के बाहर भी फैंस उन्हें विश करने के लिए पहुंचे.