दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पुष्पा 2: द रूल: दिवाली पर अल्लू अर्जुन ने किया धमाका, 'श्रीवल्ली' संग शेयर किया धांसू अपडेट

दिवाली पर साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस के लिए 'पुष्पा 2: द रूल' का नया धांसू पोस्टर शेयर किया है.

Pushpa 2 The Rule Poster
पुष्पा 2 द रूल पोस्टर (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

मुंबई:दिवाली पर अर्जुन ने अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना के साथ पुष्पा 2 का एक नया धांसू पोस्टर शेयर किया है. पुष्पा 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं टीजर के बाद से फैंस के बीच बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है. पहले फिल्म की रिलीज डेट 6 दिसंबर थी अब हाल ही में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट चेंज करते हुए 5 दिसंबर कर दी है. पुष्पा 2: द रूल अब 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हाने जा रही है.

क्या है फिल्म के नए पोस्टर में

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अपने नए 'पुष्पा 2: द रूल' पोस्टर के साथ आतिशबाजी शुरू कर दी है, जिसे फैंस के साथ दिवाली मनाने के लिए शेयर किया गया है. पोस्टर में अल्लू अर्जुन अपने पुष्पा राज के किरदार में और रश्मिका अपने श्रीवल्ली अवतार में नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में लग रहा है कि दोनों किचन में हैं और एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. नए पोस्टर के आने के साथ ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गया है. नए पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- हैप्पी दिवाली.

फैंस हुए एक्साइटेड

सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज' को दर्शकों और क्रिटीक्स ने खूब सराहा था वहीं अब सीक्वल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि अल्लू एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं टीजर में उनके लुक को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. पोस्टर रिलीज करते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में खूब कमेंट किए. एक ने लिखा- अब हुई ना दिवाली सेलिब्रेट. एक ने कमेंट किया- वाह क्या तोहफा है मेरे फेवरेट अल्लू अर्जुन और श्री वल्ली.

श्रद्धा कपूर करेंगी कैमियो

पुष्पा द राइज में सामंथा का ऊ अंटावा काफी पॉपुलर हुआ था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 में अब स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का स्पेशल डांस होगा. हालांक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका की हाल ही में हॉरर कॉमेडी थामा अनाउंस हुई है जिसमें वे आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details