हैदराबाद: संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ में हुई महिला मौत के मामले के बीच 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ किया गया है. इस मामले के आरोप में उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (OUJAC) के छह सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी वेस्ट जोन, हैदराबाद ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह घटना शाम करीब 4:45 बजे हुई. कुछ लोग नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर 'पुष्पा' एक्टर के आवास के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों में से एक ने परिसर में चढ़कर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की और रैंप पर लगे कुछ फूलों के गमलों को भी नुकसान पहुंचाया है. घटनास्थल से मिले फुटेज सामने आए है, जिसमें अल्लू अर्जुन के घर के बाहर टूटे हुए गमले, टूटे हुए कांच और बिखरे हुए पौधे दिखाई दे रहे हैं, जो पथराव के कारण हुए थे.
अल्लू अर्जुन के घर पर पथराव और तोड़फोड़ (ANI)
डीसीपी ने बताया, '22 दिसंबर शाम करीब 4.45 बजे कुछ लोग हाथों में तख्तियां लेकर अचानक जुबली हिल्स स्थित एक्टर अल्लू अर्जुन के घर के बाहर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. उनमें से एक व्यक्ति उनके घर के परिसर में घुसने की कोशिश की. वह उनके घर के दीवार पर चढ़ गया और टमाटर फेंकने लगा. जब सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध किया और उस व्यक्ति को दीवार से नीचे उतरने के लिए कहा, तो वह उनसे विवाद करने लगा. वह दीवार से नीचे उतरा और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगा. इतना ही नहीं रैंप के किनारे रखे कुछ फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया'.
अधिकारी ने बताया, 'सूचना मिलने पर जुबली हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और छह लोगों को हिरासत में ले लिया. वे सभी उस्मानिया उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी का हिस्सा होने का दावा करते हैं'.
एक्टर और सरकार के बीच सार्वजनिक बयानों के बाद तनाव बढ़ गया है. जुबली हिल्स पुलिस के अनुसार, उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने रविवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और तख्तियां लेकर नारे लगाए. हालांकि, न तो एक्टर और न ही उनके परिवार ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज कराई है. जुबली हिल्स पुलिस से आगे की जानकारी का इंतजार है.