हैदराबाद:अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2- द रूल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले सुपरस्टार अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए यूरोप टूर पर निकल गए हैं. अल्लू अर्जुन की वाइफ ने वेकेशन से फैमिली के साथ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं.
अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ यूरोप गए हैं. 21 जुलाई को उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी ने फैंस को मजेदार वेकेशन की झलकियां दिखाई हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वे एक पहाड़ की चोटी पर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने शानदार नजारे की तस्वीरें भी शेयर कीं. तस्वीरों में स्टार फैमिली को अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.