दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन ने लॉन्ग टाइम फ्रेंड नित्या मेनन और 'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी को दी नेशनल अवार्ड जीत की बधाई - Allu Arjun - ALLU ARJUN

Allu Arjun On National Awards Win : पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने कांतारा फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतने वाले कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी समेत सभी विजताओं को बधाई दी है.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 17, 2024, 3:56 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था. अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा से यह प्रतिष्ठित अवार्ड अपने नाम किया था. अब अल्लू अर्जुन ने 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने वालों को बधाई दी है. अल्लू अर्जुन ने ऋषभ शेट्टी को बधाई दी है. ऋषभ शेट्टी को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर के अवार्ड के लिए चुना गया है. ऋषभ शेट्टी ने फिल्म कांतारा से यह अवार्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा पुष्पा स्टार ने अपनी लॉन्ग टाइम फ्रेंड नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने पर बधाई दी है.

अल्लू अर्जुन का पोस्ट (Allu Arjun IG Post)

इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने तेलुगू फिल्म कार्तिकेय 2 और मलयालम अत्तम की टीम को भी बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं भेजी हैं. अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टास्टोरी पर बधाई पोस्ट शेयर कर सभी को बधाई दी है. एक्टर ने लिखा है, सभी नेशनल अवार्ड्स, विजेताओं को बधाई, मैं ऋषभ शेट्टी जी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिलने पर दिल से बधाई देता हूं, मैं अपनी लॉन्ग टाइम फ्रेंड नित्या मेनन की इस उपलब्धि पर खुश हूं, सभी विजेताओं को मेरी ओर से बधाई'.

अल्लू अर्जुन का पोस्ट (Allu Arjun IG Post)

वहीं, अपने अगले पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बेस्ट फिल्म अवार्ड जीतने वाली कार्तिकेय 2 स्टार निखिल, डायरेक्टर चंदू मौंदेती और पूरी टीम को बधाई दी है. इसके अलावा पुष्पा स्टार ने आनंद एकार्शी को बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और महेश भुवानंद को बेस्ट ए़डिटिंग (मलयालम सिनेमा) और अत्तम की टीम को बधाई दी है.

अल्लू अर्जुन का वर्कफ्रंट

बता दें, अल्लू अर्जुन अपनी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म पुष्पा- द राइज के दूसरे पार्ट पुष्पा द रूल से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल नजर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details