मुंबई:अल्लू अर्जुन अपनी अगली फिल्म पुष्पा 2 के लिए तैयारी कर रहे हैं मेकर्स आज मुंबई में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा: द राइज का फेमस डायलॉग, 'पुष्पा नाम सुनेके फ्लावर समझा...फायर है मैं' बोलकर महफिल लूट ली, जिससे फैंस खुश हो गए और उनके नाम के नारे लगाने लगे. वायरल वीडियो में हम अल्लू अर्जुन को ब्लैक अपीयरेंस में फैंस से बात करते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ रश्मिका ने भी ब्लैक साड़ी में उनके साथ ट्विनिंग की.
मुंबई इवेंट में अल्लू अर्जुन-रश्मिका की केमिस्ट्री ने लगाई आग
इसी बीच फैंस ने उनसे फिल्म का डायलॉग बोलने की रिक्वेस्ट की तब उन्होंने स्वैग में कहा, 'पुष्पा नाम सुनेके फ्लावर समझा... आग है मैं...जंगल की आग है इस बार'. वीडियो में कैद यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे अल्लू अर्जुन के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले अल्लू अर्जुन ने मुंबई पहुंचते ही रश्मिका मंदाना के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर के साथ अल्लू अर्जुन ने कैप्शन लिखा, 'पुष्पा और श्रीवल्ली आपके दिलों में अपनी जगह बना रही हैं'. इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने रश्मिका को स्टेज पर डांस के लिए इनवाइट किया जिसके बाद दोनों ने 'अंगारों का...' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया.