प्रयागराज: दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से जारी एनबीडब्लू के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. पूर्व सांसद ने रामपुर की विषेष अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
जया प्रदा को हाजिर कराने के दिए आदेश:हाईकोर्ट ने एसपी रामपुर को सख्त आदेश दिया है कि जया प्रदा को एक महीने के अंदर विषेष अदालत में हाजिर कराए. दरअसल बार बार गैर जमानती वारंट जारी होने और अपने पते पर नहीं मिलने के कारण एमपी एमएलए कोर्ट ने जयाप्रदा को फरार घोषित कर दिया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक को टीम गठित कर फिल्म अभिनेत्री को हाजिर कराने के आदेश दिए हैं. इससे पहले रामपुर एसपी की टीम जया प्रदा के दिल्ली मुंबई के कई ठिकानों पर तलाश चुकी है. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए जया प्रदा को हाजिर कराने के आदेश दिए हैं.