दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

छोटी उम्र में ही गोविंदा के प्यार में पड़ गई थी सुनीता, मां ने पकड़ा सीक्रेट लव लेटर, फिर हुई शादी - GOVINDA AND SUNITA AHUJA

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा ने शादी से पहले एक दूसरे को छुप-छुपकर लव लेटर लिखे थे. पढ़ें उनकी दिलचस्प लव स्टोरी.

Govinda And Sunita Ahuja
गोविंदा और सुनिता आहूजा (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 25, 2025, 7:18 PM IST

हैदराबाद:बड़े पर्दे पर हमने कई खूबसूरत लव स्टोरी देखी है और किताबों में भी कई प्यार की कहानियां हम पढ़ते हैं. लेकिन आज हम आपको सिनेमा में सबको प्यार का मतलब सिखाने वाले एक्टर की रियल लाइफ लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि गोविंदा है.

कैसे शुरू हुई गोविंदा-सुनीता की लव स्टोरी

गोविंदा की वाइफ सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी. उस वक्त वे सिर्फ 9वीं क्लास में थी, इसी शादी में उन्होंने गोविंदा को पहली बार देखा था वहीं गोविंदा फाइनल ईयर में थे. सुनीता को उनके जीजा जी ने गोविंदा के बारे में बताया था कि वे बहुत ही सिंपल इंसान हैं. सुनीता के जीजा जी आनंद ने दोनों को फिल्म तन बदन ऑफर की थी लेकिन सुनीता ने इसके लिए मना कर दिया था. जिसके बाद इसी फिल्म के सेट पर सुनीता गोविंदा से मिलने आती थी और यहीं दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.

झगड़े के बाद हुआ प्यार

शुरूआत में गोविंदा और सुनीता एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे. उनके विचार एक दूसरे से नहीं मिलते थे इसीलिए दोनों का कई बार झगड़ा भी हुआ लेकिन दोनों में एक बात कॉमन थी कि दोनों को डांस से प्यार था. फैमिली फंक्शन में अक्सर वे दोनों डांस किया करते थे. सुनीता ने खुलासा किया था कि गोविंदा को डांस उन्हीं ने सिखाया है.

मां ने पकड़ा था लव लेटर

लड़ाई झगड़े के बावजूद दोनों को अहसास हुआ वे एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं. जिसके बाद डेटिंग के वक्त दोनों ने एक दूसरे को खूब सीक्रेट लव लेटर लिखे. लेकिन एक दिन ये लव लेटर गोविंदा की मां के हाथ लग गया और उनके परिवार में सबको दोनों के बारे में पता चल गया. जिसके बाद सबकी सहमति से 11 मार्च 1987 को दोनों की शादी करा दी गई. बता दें सुनीता और गोविंदा के दो बच्चे हैं..यश और टीना.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details