हैदराबाद:बड़े पर्दे पर हमने कई खूबसूरत लव स्टोरी देखी है और किताबों में भी कई प्यार की कहानियां हम पढ़ते हैं. लेकिन आज हम आपको सिनेमा में सबको प्यार का मतलब सिखाने वाले एक्टर की रियल लाइफ लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि गोविंदा है.
कैसे शुरू हुई गोविंदा-सुनीता की लव स्टोरी
गोविंदा की वाइफ सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी. उस वक्त वे सिर्फ 9वीं क्लास में थी, इसी शादी में उन्होंने गोविंदा को पहली बार देखा था वहीं गोविंदा फाइनल ईयर में थे. सुनीता को उनके जीजा जी ने गोविंदा के बारे में बताया था कि वे बहुत ही सिंपल इंसान हैं. सुनीता के जीजा जी आनंद ने दोनों को फिल्म तन बदन ऑफर की थी लेकिन सुनीता ने इसके लिए मना कर दिया था. जिसके बाद इसी फिल्म के सेट पर सुनीता गोविंदा से मिलने आती थी और यहीं दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.
झगड़े के बाद हुआ प्यार