दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अब OTT पर आएगी 'ऑल इंडिया रैंक', जानें IIT पर बेस्ड फिल्म को कब और कहां देखें - All India Rank on OTT - ALL INDIA RANK ON OTT

All India Rank On OTT : आईआईटी एजुकेशन पर बेस्ड फिल्म ऑल इंडिया रैंक अब ओटीटी पर आ रही है. जानिए अब कब और कहां देख सकेंगे फिल्म ?

All India Rank on OTT
All India Rank on OTT

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 4:09 PM IST

हैदराबाद : 12वीं फेल के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' अब ओटीटी पर आने को तैयार है. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का आज 17 अप्रैल को एलान कर दिया गया है. फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेखक वरुण ग्रोवर ने अपनी पहली फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' का बीती 5 फरवरी को एलान किया था. वरुण ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर रिलीज किया था. ऑल इंडिया रैंक आईआईटी की परीक्षा और इसकी पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्या, डिप्रेशन, प्यार और असफलता सब इसमें दिखाया गया है.

किस प्लेटफॉर्म पर कब आएगी फिल्म?

बता दें, 'ऑल इंडिया रैंक' बहुत जल्द ओटीटी पर स्ट्रीम करने जा रही है. फिल्म आगामी 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.

ऑल इंडिया रैंक के बारे में

वरुण ग्रोवर एक स्टेंडअप कॉमेडियन भी रह चुके हैं, जोकि एक शानदार लेखक हैं. उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया है, लेकिन अपनी पहली फिल्म ऑल इंडिया रैंक से वह बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में उतर रहे हैं. वरुण ने यह फिल्म बोधिसत्व शर्मा, समता सुदीक्षा, शशि भूषण, गीता अग्रवाल और शीबा चड्डा जैसे कलाकारों को लेकर तैयार की है. श्रीराम राघवन की इस पेशकश के निर्माता संजय राउत्रे और सरिता पाटिल हैं. वहीं, फिल्म सह-निर्माता गायत्री एम हैं. फिल्म के गाने खुद वरुण ने लिखे हैं और म्यूजिक मयूख और मैनक का है. फिल्म आगामी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details