दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सामंथा संग बड़े पर्दे पर नजर आएंगी आलिया!, 'जिगरा' के प्रमोशन पर एक्ट्रेस ने कही दिल की बात - ALIA BHATT JIGRA PROMOTION

Alia Bhatt Jigra Promotion: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही हैदराबाद 'जिगरा' के प्रमोशन के लिए पहुंची. यहां उनकी मुलाकात सामंथा रुथ प्रभु से हुई.

Samantha Ruth Prabhu-Alia Bhatt
आलिया भट्ट-सामंथा रुथ प्रभु (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 8, 2024, 9:18 PM IST

मुंबई:आलिया भट्ट हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में आलिया साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से मिलीं और उन्हें गले से लगाया. वहीं इवेंट में आलिया ने सामंथा के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई. उन्होंने तेलुगु भाषा में दर्शकों को संबोधित किया जिससे पूरे हॉल में तालियां गूंज उठी. उन्होंने कहा कि तेलुगु भाषा से उनका स्पेशल कनेक्शन है यहां तक आरआरआर का नाटू-नाटू सॉन्ग अक्सर उनके घर पर बजता रहता है. उनकी बेटी राहा इस गाने पर खूब डांस करती है.

सामंथा संग फिल्म करने की जताई इच्छा

इस इवेंट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सामंथा रुथ आती हैं और आलिया उन्हें गले से लगाती हैं. दोनों एक्ट्रेसेस एक साथ बैठती हैं. इवेंट में राणा दग्गुबाती भी मौजूद रहे. इसी बीच स्टेज पर आलिया ने वहां मौजूद फिल्म मेकर त्रिविक्रम से रिक्वेस्ट की कि वे सामंथा और उन्हें लेकर कोई फिल्म बनाए. उनकी दिली इत्छा है कि वे सामंथा के साथ काम करें. इस वीडियो फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा- दो क्वीन एक ही फ्रेम में. एक ने कमेंट किया- फाइनली दोनों मिल ही गए. एक ने लिखा- वॉव टू ब्यूटी इन वन फ्रेम, आप दोनों किसी फिल्म में एक साथ ड्रीम कास्ट की तरह हो.

आलिया ने तेलुगु में बात कर फैंस का जीता दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें आलिया तेलुगु में बात करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा- मेरा तेलुगु भाषा से स्पेशल कनेक्शन है, उन्होंने कहा- आरआरआर का सॉन्ग नाटू नाटू उनके घर रोज बजता है क्योंकि उनकी बेटी राहा इस पर खूब डांस करती हैं. उन्होंने बताया कि राहा उनसे अक्सर कहती हैं कि मम्मा प्ले नाटू नाटू और राहा उनको भी अपने साथ डांस करवाती हूं.

हर गुजरते दिन के साथ जिगरा की चर्चा बढ़ती जा रही है. आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर, वासन बाला द्वारा निर्देशित आगामी एक्शन-थ्रिलर 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म की टीम प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में आलिया, वेदांग और फिल्म के निर्देशक ने दिल्ली में एक स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और अब फिल्म की टीम हैदराबाद पहुंच गई है, जहां उनकी मुलाकात स्टार सामंथा रुथ प्रभु और राणा दग्गुबाती से हुई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details