मुंबई:आलिया भट्ट हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में आलिया साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से मिलीं और उन्हें गले से लगाया. वहीं इवेंट में आलिया ने सामंथा के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई. उन्होंने तेलुगु भाषा में दर्शकों को संबोधित किया जिससे पूरे हॉल में तालियां गूंज उठी. उन्होंने कहा कि तेलुगु भाषा से उनका स्पेशल कनेक्शन है यहां तक आरआरआर का नाटू-नाटू सॉन्ग अक्सर उनके घर पर बजता रहता है. उनकी बेटी राहा इस गाने पर खूब डांस करती है.
सामंथा संग फिल्म करने की जताई इच्छा
इस इवेंट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सामंथा रुथ आती हैं और आलिया उन्हें गले से लगाती हैं. दोनों एक्ट्रेसेस एक साथ बैठती हैं. इवेंट में राणा दग्गुबाती भी मौजूद रहे. इसी बीच स्टेज पर आलिया ने वहां मौजूद फिल्म मेकर त्रिविक्रम से रिक्वेस्ट की कि वे सामंथा और उन्हें लेकर कोई फिल्म बनाए. उनकी दिली इत्छा है कि वे सामंथा के साथ काम करें. इस वीडियो फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा- दो क्वीन एक ही फ्रेम में. एक ने कमेंट किया- फाइनली दोनों मिल ही गए. एक ने लिखा- वॉव टू ब्यूटी इन वन फ्रेम, आप दोनों किसी फिल्म में एक साथ ड्रीम कास्ट की तरह हो.