दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रणबीर कपूर की आलिया भट्ट ने जूनियर NTR के सामने तेलुगू में गाया 'देवरा' का गाना, देखें फिर क्या हुआ - Alia Bhatt song Chuttamalle - ALIA BHATT SONG CHUTTAMALLE

Alia Bhatt Sings Devara Chuttamalle: आलिया भट्ट ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा का सॉन्ग Chuttamalle तेलुगू में गाया है. इससे सुनने के बाद जूनियर एनटीआर और करण जौहर के होश उड़ गए. देखें वीडियो

Alia Bhatt Sings
Etv आलिया भट्ट ने जूनियर NTR के सामने तेलुगू में गाया 'देवरा' का गाना (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 24, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 5:27 PM IST

हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 को रिलीज होने में अब बस तीन दिन ही बचे हैं. जूनियर एनटीआर के फैंस को देवरा का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म देवरा के दो ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं और कई गानें भी. इनमें से एक गाना तेलुगू में Chuttamalle और हिंदी 'धीरे-धीरे' में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के बीच हॉट केमिस्ट्री देखी गई है. जानकर हैरानी होगी कि Chuttamalle का तेलुगू वर्जन आलिया भट्ट ने गाया है.

दरअसल, 'देवरा का जिगरा' के प्रमोशन के दौरान करण जौहर के सामने आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर मौजूदा थे. वहीं, सेशन में आलिया भट्ट ने तेलुगू में Chuttamalle गाया और जूनियर एनटीआर- करण जौहर उनसे इंप्रेस हो गए. बता दें, करण जौहर इन दोनों फिल्मों से बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. देवरा का जिगरा के इस इंटरव्यू का वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है, जिसमें काल ड्रैस में बैठीं आलिया भट्ट Chuttamalle सॉन्ग गा रही हैं.

यूजर्स के कमेंट्स

अब आलिया की सिंगिंग स्किल पर यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक ने लिखा है, आलिया की आवाज में प्यार है'. एक और लिखता है, वाओ, आलिया क्या गाती हैं'. तीसरा फैन लिखता है, आलिया की गायकी बेहद क्यूट है'. चौथे फैन ने लिखा है, आलिया भट्ट की तेलुगू सिंगिंग खूबसूरत है'.

कब रिलीज होगीं जिगरा और देवरा?

बता दें, जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवरा आगामी 27 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Last Updated : Sep 24, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details