हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 को रिलीज होने में अब बस तीन दिन ही बचे हैं. जूनियर एनटीआर के फैंस को देवरा का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म देवरा के दो ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं और कई गानें भी. इनमें से एक गाना तेलुगू में Chuttamalle और हिंदी 'धीरे-धीरे' में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के बीच हॉट केमिस्ट्री देखी गई है. जानकर हैरानी होगी कि Chuttamalle का तेलुगू वर्जन आलिया भट्ट ने गाया है.
दरअसल, 'देवरा का जिगरा' के प्रमोशन के दौरान करण जौहर के सामने आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर मौजूदा थे. वहीं, सेशन में आलिया भट्ट ने तेलुगू में Chuttamalle गाया और जूनियर एनटीआर- करण जौहर उनसे इंप्रेस हो गए. बता दें, करण जौहर इन दोनों फिल्मों से बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. देवरा का जिगरा के इस इंटरव्यू का वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है, जिसमें काल ड्रैस में बैठीं आलिया भट्ट Chuttamalle सॉन्ग गा रही हैं.
यूजर्स के कमेंट्स