दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'और आज से कई साल बाद', दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर 'कार्ल-ऐली' की फोटो शेयर कर आलिया ने पति रणबीर पर लुटाया प्यार - Alia Ranbir Wedding Anniversary - ALIA RANBIR WEDDING ANNIVERSARY

Alia-Ranbir 2nd Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शादी की दूसरी सालगिरह पर अपने हैंडसम पति-एक्टर रणबीर के लिए एक स्पेशल मैसेज साझा किया है. इस मैसेज को खूबसूरत तस्वीरों के साथ जोड़ा है.

Alia-Ranbir 2nd Wedding Anniversary
(फोटो- आलिया भट्ट इंस्टाग्राम)

By ANI

Published : Apr 15, 2024, 6:53 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:28 AM IST

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. अपने हैंडसम पति-बॉलीवुड एक्टर के साथ अपनी एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की और इसे एक खूबसूरत कैप्शन के साथ टैग किया है.

बीते रविवार देर रात को आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से पहली रणबीर के साथ उनकी एक मोनोक्रोम तस्वीर थी. दूसरे में एनिमेटेड फिल्म 'अप' के पॉपुलर केरेक्टर कार्ल और ऐली को दिखाया गया है. उन्होंने अपने जीवन की तुलना 'अप' के कार्ल और ऐली से करते हुए कहा कि वे एक साथ बूढ़े हुए थे. उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया, 'हैप्पी 2.. मेरा प्यार हमारे पास है. आज और आज से कई साल बाद.'

नीतू कपूर ने भी आलिया और रणबीर को उनकी दूसरी शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं दीं. गुजरे जमाने की मशहूर बॉलीवुड ब्यूटी आलिया की सास ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बेटे-बहू की एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की. आलिया भट्ट और रणबीर की एक तस्वीर साझा करते हुए, नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाल दिल के साथ 'आशीर्वाद' पोस्ट किया. बता दें कि रणबीर ने 14 अप्रैल, 2022 को आलिया भट्ट के साथ शादी की. वहीं, कपल ने जून 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की.

वर्कफ्रंट पर
रणबीर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में देखा गया था, जिसमें रणविजय सिंह के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए काफी प्रशंसा मिली थी. वह 'एनिमल पार्क' नामक एनिमल की अगली कड़ी में अजीज की भूमिका निभाएंगे, जिसकी शूटिंग अभी बाकी है. रणबीर नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी परियोजना 'रामायण' के लिए भी तैयारी कर रहे हैं.

दूसरी ओर, आलिया वासन बाला की 'जिगरा' में दिखाई देंगी, जो करण जौहर और खुद आलिया द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म इसी साल 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वह स्पाई यूनिवर्स फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details