मुंबई :बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीती 14 अप्रैल को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की है. इस मौके पर कपल को उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स और फैमिली वालों ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया था. वहीं, इस स्पेशल दिन पर आलिया भट्ट ने अपने स्टार हसबैंड रणबीर कपूर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी. अब सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया की शादी की दूसरी सालगिरह के सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सामने आई है.
इस तस्वीर में कपल का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. यह तस्वीर रैडिट यूजर्स ने शेयर की है, जिसमें आलिया भट्ट ने अपने स्टार हसबैंड रणबीर कपूर को कसकर पकड़ा हुआ है. इस वायरल तस्वीर में रणबीर कपूर ब्लैक शॉर्ट्स और सफेद बनियान में दिख रहे हैं. इसके साथ ही आलिया भट्ट ग्रे आउटफिट में दिख रही हैं. इस वायरल तस्वीर की खूबसूरती यह है कि इसमें स्टार कपल साथ में बेहद खुश दिख रहे हैं.