हैदराबाद: बॉलवुड के मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बहुचर्चित फिल्म 'इंशाअल्लाह' के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म पर ताला लगने की खबर सुनकर आलिया भट्ट पर क्या असर पड़ा था. इस फिल्म के बंद होने के बाद ही उन्होंने आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी का ऑफर दिया था.
एक हॉलीवुड इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने अपने पुराने और नए प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की. इस दौरान उनसे 'इंशाअल्लाह' के बारे में सवाल किए गए है. इन सवालों के दौरान संजय लीला भंसाली ने बताया कि फिल्म के बंद होने की खबर से आलिया पर काफी प्रभाव पड़ा था. उन्होंने बताया कि जब आलिया को पता चला कि 'इंशाअल्लाह' अब नहीं बन रही है, तो वह कैसे गुस्सा हुईं, फूट-फूट कर रोईं और खुद को एक कमरे में बंद कर ली.
'हीरामंडी' मेकर ने बताया, 'मैं उनके साथ इंशाअल्लाह कर रहा था. फिर अचानक इसे किसी वजह से बंद कर दिया गया. जब यह बात आलिया को पता चली तो वह टूट गईं. वह फूट-फूट कर रोने लगीं. गुस्सा करने लगीं, बड़बड़ाने लगीं. इतना ही नहीं, उन्होंने खुद को एक कमरे में भी बंद कर लिया था'.