दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट ने शादी के 2 साल बाद बदला अपना सरनेम, सरेआम बोलीं- Now I am Alia Bhatt Kapoor - Alia Bhatt changes her surname - ALIA BHATT CHANGES HER SURNAME

Alia Bhatt changes her surname: आलिया भट्ट ने शादी के दो साल बाद अपना सरनेम बदला लिया है. अब आलिया भट्ट प्राउडली कह रही हैं आई एम आलिया भट्ट कपूर.

Now I am Alia Bhatt Kapoor
आलिया भट्ट ने शादी के 2 साल बदला अपना सरनेम (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 14, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 3:40 PM IST

हैदराबाद:आलिया भट्ट इन दिनों अपनी वुमन लीड फिल्म 'अल्फा' से चर्चा में हैं. फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ साथ में एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म के दो शेड्यूस मुंबई और कश्मीर में पूरे हो चुके हैं. वहीं, अल्फा से पहले आलिय भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज होने जा रही है. इसकी प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 में पहुंचीं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के ट्रेलर में आलिया भट्ट ने अपना पूरा सरनेम पहली बार बताया है. दरअसल, द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 ट्रेलर में जब सुनील ग्रोवर कहते हैं कि तो आप हैं आलिया भट्ट, तो इस पर आलिया कहती हैं, नहीं मैं आलिया भट्ट कपूर हूं. बता दें, आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के को-स्टार रणबीर कपूर के शादी रचाई थी. वहीं, शादी के ढाई महीने बाद 27 जून को अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था.

इसके बाद 6 नवंबर 2022 को राहा कपूर ने जन्म लिया था. राहा अब दो साल की होने जा रही है. आलिया और रणबीर ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए बेटी राहा कपूर का चेहरा जल्द ही दिखा दिया था. आलिया भट्ट और रणबी कपूर एक साथ फिर फिल्म में नजर आने वाले हैं. संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को लेकर नई फिल्म लव एंड वॉर का एलान किया था.

साथ ही बताया था कि यह फिल्म क्रिसमस 2025 को रिलीज होगी. अब लव एंड वॉर पर आए लेटेस्ट अपडेट के अनुसार फिल्म अब ईद 2026 को रिलीज होने जा रही है. वहीं, खबरों की मानें तो ईद 2026 के मौके पर शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग भी रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

Last Updated : Sep 14, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details