मुंबई:1 मार्च 2024 को रिलीज हुई 'लापता लेडीज' सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही है. आमिर खान प्रोडक्शन और किरण राव निर्देशित फिल्म ने हाल ही में अपनी ओटीटी रिलीज की और सोशल मीडिया पर फिल्म को चारों तरफ के तारीफों की बाढ़ आ गई है. अब, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे ने लापता लेडीज की तारीफ की है और इसे 'एक खूबसूरत फिल्म' कहा है.
एक्ट्रेसेस ने की किरण के निर्देशन की तारीफ
अनन्या पांडे और आलिया भट्ट ने किरण राव के निर्देशन की खूब तारीफ की. आलिया ने आमिर खान प्रोडक्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी. आलिया ने एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव को टैग करते हुए कहा कि उन्होने उनका दिल जीत लिया है. उन्होंने किरण राव को टैग करते हुए कहा, 'इतनी खूबसूरत फिल्म.. और पूरी कास्ट ने क्या शानदार परफॉर्मेंस दी'. किरण राव ने भी आलिया भट्ट के रिव्यू को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है और उन्हें धन्यवाद दिया है.