दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: घर में सबके सामने अलाना पांडे ने पहने ऐसे कपड़े, पिता ने लगाई डांट तो हो गई बहस, यूजर्स बोले- कुछ तो शर्म..

अलाना पांडे का एक फैमिली वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पिता उन्हें उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए डांटते दिख रहे हैं. देखें वीडियो...

Alanna Panday
अनन्या पांडे के साथ अलाना (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 8, 2024, 12:54 PM IST

हैदराबाद: अनन्या पांडे की कजिन-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे ने हाल ही में प्राइम वीडियो पर एक रियलिटी शो द ट्राइब में नजर आई थीं. इस बीच अलाना ने अपने सोशल मीडिया पर एक फैमिली वीडियो साझा किया है. वीडियो में अलाना के पापा उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया के काफी रिएक्शन आए हैं.

हाल ही में अलाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली के गेट-टुगेदर का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन दिया है, 'यह एलए (लॉस एंजेलिस) नहीं है, यह बांद्रा है” प्राइम वीडियो पर द ट्राइब देखें'. वीडियो में शादी से पहले अलाना अपनी फैमिली और अपने ससुराल वालों के साथ एक हैप्पी मोमेंट शेयर करती दिख रही हैं. इस बीच उनके पिता- एक्टर चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे ने बातचीत में दखल देते है और अलाना से पूछा, 'क्या तुम अपना टॉप पहनना भूल गई?'

यह सुनकर वह थोड़ी देर के लिए शॉक्ड हो जाती है. वह अपने पिता से कहती है, 'क्या आप सच में ये सवाल मुझसे पूछ रहे हैं?' उनकी मां डीन पांडे ने उनका हाथ थामे उन्हें रिलेक्स फील कराने की कोशिश करती हैं. अलाना आगे कहती है, 'इसमें बुराई ही क्या है?'.

अलाना के पिता उनसे कहते है, 'तुम्हें शर्ट पहनने की जरुरत है'. वह कहती है कि ये शर्ट ही है. चिक्की कहते हैं, 'यह एलए नहीं है. यह बांद्रा है'. इस बीच अलाना अपने ड्रेस के बारे में बताती है. वह कहती हैं कि ये ब्रालेट है और ये एक टॉप है. चिक्की ने हंसते हुए कहा, 'तुमने कहना न कि ये ब्रालेट है. मतलब ब्रा और ब्रा को ढकना जरूरी है'. अलाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स का काफी सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं.

यूजर्स का रिएक्शन
पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'उनके पापा बिलकुल सही कह रहे हैं, कम से कम परिवार में कैसे बैठना है, यह तो आना ही चाहिए. यह क्या दिखाना चाहता है'. एक यूजर ने फनी इमोजी के साथ कमेंट किया है, 'फाइनली इनके घर में कोई तो इंडियन लगा'. दूसरे यूजर ने भी फनी इमोजी के साथ लिखा है, 'अंकल बांद्रा को कम आंक रहे हैं'.

एक दूसरे यूजर ने हंसते हुए लिखा है, 'वह बिल्कुल देसी डैड की तरह दिख रहे हैं'. एक अन्य ने लिखा है, 'देखिए कैसे वह सोचते है कि इसे एलए में पहनना ठीक है लेकिन भारत में नहीं? बिल्कुल'. यूजर्स के रिएक्शन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अलाना का ये सोशल मैसेज उन्हें काफी पसंद आया है. फैंस ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन को हंसने और लाल दिल वाले इमोजी से भर दिए हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details