मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बहुत जल्द मौसी बनने जा रही हैं. अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे पेट से हैं और बीते दिन उन्होंने अपना बेबी शावर का प्रोग्राम किया. अलाना ने अपने हसबैंड इवोर मैकक्रे संग बीती 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. इसके बाद से कपल को बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं कई स्टार्स ने अलाना को बधाई दे उनके लिए विशेज भेजे थे. बीते दिन कपल ने बताया था कि वो अपने आने वाले बेबी बॉय का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. अब कपल ने आज 22 मार्च को अपने बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं.
सबसे क्यूट बेबी शावर
अलाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी शावर की तस्वीरे शेयर कर लिखा है, हमनें बीते दिन फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सबसे क्यूट बेबी शावर का प्रोग्राम किया'. अपने इस पोस्ट में अलाना ने अपने पति संग तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति संग अखबार पढ़ती दिख रही हैं. कपल को व्हाइट रंग के खूबसूरत कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. वहीं, न्यूजपेपर के फ्रंट पेज पर लिखा है, बेबी मेकक्रे कमिंग.