दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 3' में अक्षय कुमार की एंट्री कंफर्म, मेकर्स बोले- हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के Thanos हैं खिलाड़ी कुमार - AKSHAY KUMAR IN STREE 3

स्त्री 2 में अक्षय कुमार का कैमियो सबको काफी पसंद आया था वहीं अब स्त्री 3 में भी उनका रोल कंफर्म हो गया है.

Akshay Kumar In Stree 3
स्त्री 3 में अक्षय कुमार की एंट्री (ANI/Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 5, 2025, 2:33 PM IST

मुंबई: पिछले साल स्त्री 2 में अक्षय कुमार के कैमियो ने बहुत लोगों का ध्यान खींचा था. दिलचस्प बात यह है कि 2024 में खेल खेल में और सरफिरा जैसी फिल्में देने के बावजूद, स्त्री 2 ही उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब हाल ही में मैडोक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में अनाउंस की गईं जिनमें स्त्री 3 भी शामिल है. तभी से दर्शकों में एक्साइटमेंट है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में नजर आएंगे या नहीं. लेकिन अब मेकर्स ने ये कंफर्म कर दिया है कि अक्षय स्त्री 3 में अहम किरदार निभाएंगे.

मेकर्स ने किया कंफर्म

स्काई फोर्स के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय से पूछा गया कि क्या वह मैडोक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होंगे. इस पर अक्षय ने कहा, 'मैं क्या कह सकता हूं, दिनेश और ज्योति को यह तय करना होगा, वे ही पैसे लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है'. अक्षय की इस बात पर रिएक्ट करते हुए दिनेश विजान ने कहा, 'बेशक, वे यूनिवर्स का हिस्सा है'. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'वे हमारे थानोस हैं'.

स्त्री 2 में अक्षय ने निभाया यादगार किरदार

बता दें स्त्री में अक्षय कुमार को सरकटे के वंश के आखिरी जिंदा सदस्य के रूप में दिखाया गया था. जिसके पास भूत को हमेशा के लिए खत्म करने का उपाय है. खैर जो भी हो दर्शक स्त्री 2 में अक्षय की मौजूदगी से काफी खुश होने वाले हैं.

कब रिलीज होगी स्त्री 3

मैडोक फिल्म्स ने हाल ही में 2025 से 2028 तक अपनी अपकमिंग फिल्मों का कैलेंडर शेयर किया था. जिसमें स्त्री 3 साल 2027 में 13 अगस्त के लिए शेड्यूल की गई है. 2024 में 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसकी कहानी, ह्यूमर ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पकंज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी ने खास रोल प्ले किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन का कैमियो था वहीं तमन्ना भाटिया ने इसमें स्पेशल डांस किया था.

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स है जो कि 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय कुमार, वीर पहारिया और सारा अली खान की लीड रोल वाली फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. देशभक्ति से भरपूर फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. यह फिल्म भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित है.

यह भी पढ़ें:

  • 'तेरा बाप हिंदुस्तान', अक्षय कुमार की Sky Force का धांसू ट्रेलर आउट, देश की पहली एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान से लोहा लेंगे 'खिलाड़ी' - SKY FORCE TRAILER OUT

ABOUT THE AUTHOR

...view details