मुंबई:लंबे इंतजार के बाद आज 22 जनवरी को आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो ही गई. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए देश के शीर्ष पॉलीटिशियन, उद्योगपति और बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के स्टार्स शामिल हुए. पीएम मोदी ने गर्भगृह में रामलला की पूजा-अर्चना की जहां सीएम योगी और आरएसएस के अध्यक्ष श्री मोहन भागवत भी थे. वहीं अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, अनुपम खेर, सोनू निगम, आलिया-रणबीर, विक्की कैटरीना, राम चरण, रजनीकांत, धनुष समेत कई सितारे प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने. वहीं कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्रिटीज किसी न किसी वजह से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए.
ये सेलेब्रिटीज नहीं हो पाए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्रिटीज निमंत्रण के बावजूद नहीं पहुंच पाए. इन सेलेब्रिटीज में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, विवेक अग्निहोत्री, आशा भोंसले शामिल हैं. वहीं साउथ स्टार्स में बाहुबली स्टार प्रभास, मोहनलाल, जूनियर एनटीआर भी इस समारोह में शामिल हुए हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के सिलसिले में बाहर हैं. वहीं दीपिका और रणवीर ने भी घर पर दिया जलाकर प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाईं. इसके अलावा जूनियर एनटीआर भी शूटिंग शेड्यूल की वजह से प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा नहीं बन सके.