दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'राम के बुलावे' के बाद भी ये सेलेब्रिटीज नहीं हुए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल, देखें लिस्ट - सेलेब्स राम मंदिर में शामिल नहीं

Celebrities Skipped ram mandir inauguration: आज 22 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. जिसमें देश की कई वीआईपी हस्तियों ने शिरकत की. इनमें बॉलीवुड-टॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए, लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी थे जो इनविटेशन मिलने के बाद भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो सके.

Ram Mandir Pran Pratishtha
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 8:57 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 9:09 PM IST

मुंबई:लंबे इंतजार के बाद आज 22 जनवरी को आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो ही गई. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए देश के शीर्ष पॉलीटिशियन, उद्योगपति और बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के स्टार्स शामिल हुए. पीएम मोदी ने गर्भगृह में रामलला की पूजा-अर्चना की जहां सीएम योगी और आरएसएस के अध्यक्ष श्री मोहन भागवत भी थे. वहीं अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, अनुपम खेर, सोनू निगम, आलिया-रणबीर, विक्की कैटरीना, राम चरण, रजनीकांत, धनुष समेत कई सितारे प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने. वहीं कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्रिटीज किसी न किसी वजह से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए.

ये सेलेब्रिटीज नहीं हो पाए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्रिटीज निमंत्रण के बावजूद नहीं पहुंच पाए. इन सेलेब्रिटीज में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, विवेक अग्निहोत्री, आशा भोंसले शामिल हैं. वहीं साउथ स्टार्स में बाहुबली स्टार प्रभास, मोहनलाल, जूनियर एनटीआर भी इस समारोह में शामिल हुए हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के सिलसिले में बाहर हैं. वहीं दीपिका और रणवीर ने भी घर पर दिया जलाकर प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाईं. इसके अलावा जूनियर एनटीआर भी शूटिंग शेड्यूल की वजह से प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा नहीं बन सके.

दीपिका पादुकोण ने घर पर जलाया दीपक
विवेक अग्निहोत्री नहीं बन प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा

पूरा बॉलीवुड रहा राममय
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री राममय रही. अयोध्या पहुंचे स्टार्स ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जमकर जश्न मनाया. जैसे ही रामलला विराजमान हुए सभी सेलेब्रिटीज राम की भक्ति में खो गए. बॉलीवुड सिंगर्स अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर और सोनू निगम की आवाज में राम भजन से पूरी अयोध्या गुंजायमान हो गई.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 22, 2024, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details