ETV Bharat / state

दिल्ली के नरेला में हत्या, फ्लैट में घुसे 4 लोग ने चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या - MAN STABBED TO DEATH IN NARELA

हत्या के इस मामले में एफआईआर दर्ज 3 आरोपी गिरफ्तार, पैसों की लेन-देन को लेकर हुई हत्या

Etv Bharat
दिल्ली के नरेला में हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना ने इलाके को दहशत में डाल दिया है. शुक्रवार को 26 वर्षीय युवक हिमांशु की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई, जिसमें चार हमलावरों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमला किया. इस घटना से संबंधित जानकारी मिलते ही नरेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

पैसों की लेन-देन को लेकर हत्या

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक हिमांशु पिछले चार महीनों से सुमित कौशिक के साथ रह रहा था. घटना के गवाह यश ने बताया कि चार आरोपियों, जिनकी पहचान रवि, साहिल, अक्षय खत्री और आशीष के रूप में हुई है, ने हिमांशु के घर में घुसकर उस पर हमला किया. जानकारी के अनुसार, रवि ने यश से 45,000 रुपये उधार लिए थे, और जब वह पैसे लौटाने में असफल रहा, तब हिमांशु ने रवि की मां को धमकी दी थी कि यदि पैसे वापस नहीं किए गए तो परिणाम भुगतने होंगे. यह बात रवि को बुरी लगी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हिमांशु पर हमला करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: दंपत्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हमलावर घटनास्थल पर घुसकर हिमांशु पर चाकुओं से कई वार किए और उसके लहूलुहान अवस्था में मौके पर छोड़कर फरार हो गए. यश ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद नरेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया.

पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि, आशीष और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लेगी। इस वारदात ने स्थानीय निवासियों के बीच भय और चिंता का माहौल बना दिया है, और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में पार्टी मना रहे कर्मचारियों के बीच हुआ झगड़ा, एक ने दूसरे की ली जान, आरोपी फरार

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना ने इलाके को दहशत में डाल दिया है. शुक्रवार को 26 वर्षीय युवक हिमांशु की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई, जिसमें चार हमलावरों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमला किया. इस घटना से संबंधित जानकारी मिलते ही नरेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

पैसों की लेन-देन को लेकर हत्या

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक हिमांशु पिछले चार महीनों से सुमित कौशिक के साथ रह रहा था. घटना के गवाह यश ने बताया कि चार आरोपियों, जिनकी पहचान रवि, साहिल, अक्षय खत्री और आशीष के रूप में हुई है, ने हिमांशु के घर में घुसकर उस पर हमला किया. जानकारी के अनुसार, रवि ने यश से 45,000 रुपये उधार लिए थे, और जब वह पैसे लौटाने में असफल रहा, तब हिमांशु ने रवि की मां को धमकी दी थी कि यदि पैसे वापस नहीं किए गए तो परिणाम भुगतने होंगे. यह बात रवि को बुरी लगी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हिमांशु पर हमला करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: दंपत्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हमलावर घटनास्थल पर घुसकर हिमांशु पर चाकुओं से कई वार किए और उसके लहूलुहान अवस्था में मौके पर छोड़कर फरार हो गए. यश ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद नरेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया.

पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि, आशीष और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लेगी। इस वारदात ने स्थानीय निवासियों के बीच भय और चिंता का माहौल बना दिया है, और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में पार्टी मना रहे कर्मचारियों के बीच हुआ झगड़ा, एक ने दूसरे की ली जान, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.