मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा से चर्चा में हैं. फिल्म सरफिरा बीती 12 जुलाई को रिलीज हुई है. सरफिरा के साथ बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 भी चल रही है. बीते पांच दिन से दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कमाई की होड़ लगी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार एक कॉमेडियन की जान बचाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार की बहादुरी देख फैंस उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं.
अक्षय ने बचाई स्टंटमैन की जान
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि द कपिल शर्मा शो में कॉमेडियन और एक्टर अली अजगर और उनके साथ एक और कॉमेडियन रस्सी से बंधे और हवा में लटके एक्ट करने वाले होते ही हैं कि अचानक अली के साथ वाला आदमी बेसुध होकर रस्सी पर बंधा-बंधा हवा लटक जाता है. यह देख अली अजगर पूरी तरह कांप उठते हैं और वहीं, पूरी क्रू टीम के साथ अक्षय कुमार उसकी जान बचाने पहुंचे जाते हैं. अक्षय पहले इस शख्स का सिर सही करते हैं और उसे होश में ला देते हैं. फिर धीरे-धीरे उसे नीचे उतारा जाता है.
फैंस बोले- ये है असली खिलाड़ी
अक्षय कुमार की इस बहादुरी पर उनके फैंस के उन्हें खिलाड़ी बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, खिलाड़ी भैया, कोई भी एक्टर इस तरह जान बचाने नहीं पहुंत सकता है, लेकिन अक्षय उनमें से नहीं हैं'. एक और यूजर लिखता है, इसे कहते हैं दिमाग का इस्तेमाल, गुड अक्की'. बता दें, यह वीडियो तकरीबन पांच साल पुराना है, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.