हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मोहनलाल की अपकमिंग फैंटेसी ड्रामा 'बारोज: गार्डियन ऑफ ट्रेजर' का हिंदी ट्रेलर लॉन्च किया. बुधवार को आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने बताया कि उन्होंने मोहनलाल की ज्यादातर फिल्में देखी हैं. जबकि मोहनलाल ने इवेंट में शामिल होने के लिए अक्षय को धन्यवाद दिया. वहीं अक्षय ने भी मोहनलाल की तारीफों के पुल बांधे.
अक्षय ने की मोहनलाल की तारीफ
इस इवेंट में अक्षय ने मलयालम सुपरस्टार की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, 'हर किसी की तरह मैं भी मोहन सर का फैन हूं और मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं. मैंने वह फिल्म भी देखी जिसे मेरे सबसे अच्छे दोस्त प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था'. दृश्यम एक्टर मोहनलाल ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालने और 'बारोज' का हिंदी ट्रेलर लॉन्च करने के लिए अक्षय को धन्यवाद दिया.
फिल्म देगी डिज्नी वर्ल्ड जैसी वाइब