दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार ने लॉन्च किया मोहनलाल की 'बारोज' का ट्रेलर, 'खिलाड़ी कुमार' ने की 'दृश्यम' एक्टर की तारीफ - AKSHAY KUMAR LAUNCH BARROZ TRAILER

एक्ट्रेस अक्षय कुमार ने मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म फैंटेसी फिल्म 'बारोज: गार्डियन ऑफ ट्रेजर' का हिंदी ट्रेलर लॉन्च किया.

Akshay Kumar-Mohanlal
अक्षय कुमार-मोहनलाल (IANS/Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 11, 2024, 5:44 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मोहनलाल की अपकमिंग फैंटेसी ड्रामा 'बारोज: गार्डियन ऑफ ट्रेजर' का हिंदी ट्रेलर लॉन्च किया. बुधवार को आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने बताया कि उन्होंने मोहनलाल की ज्यादातर फिल्में देखी हैं. जबकि मोहनलाल ने इवेंट में शामिल होने के लिए अक्षय को धन्यवाद दिया. वहीं अक्षय ने भी मोहनलाल की तारीफों के पुल बांधे.

अक्षय ने की मोहनलाल की तारीफ

इस इवेंट में अक्षय ने मलयालम सुपरस्टार की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, 'हर किसी की तरह मैं भी मोहन सर का फैन हूं और मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं. मैंने वह फिल्म भी देखी जिसे मेरे सबसे अच्छे दोस्त प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था'. दृश्यम एक्टर मोहनलाल ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालने और 'बारोज' का हिंदी ट्रेलर लॉन्च करने के लिए अक्षय को धन्यवाद दिया.

फिल्म देगी डिज्नी वर्ल्ड जैसी वाइब

बारोज में मोहनलाल एक फ्रेंडली भूत के रोल में हैं इस फिल्म से वे निर्देशन में भी कदम रखने जा रहे हैं. ट्रेलर काफी खूबसूरत है यह डिज्नी वर्ल्ड की याद दिलाता है. कहानी एक ऐसे खजाने की है जो एक महल में थिपा है और मोहनलाल इसे बचाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस खजाने को एक लड़की ही निकाल सकती है और मोहनलाल (भूत) को सिर्फ यह लड़की ही देख सकती है. ट्रेलर काफी शानदार है और इसे देखने से पता चलता है कि फिल्म जादू, ड्रामा, इमोशन और रहस्य है - वह सब कुछ जो एक फैमिली फिल्म में होना चाहिए.

कब रिलीज होगी फिल्म

बारोज: गार्जियन ऑफ ट्रेजर को आशीर्वाद सिनेमा के तहत एंटनी पेरुंबवूर ने बनाया है. जबकि सिनेमैटोग्राफी संतोष सिवन ने की है. फिल्म का संगीत लिडियन नादस्वरम ने तैयार किया है, और यह केरल में क्रिसमस पर 25 दिसंबर को बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details