हैदराबाद : अक्षय कुमार फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां की फ्लॉप के बाद एक बार फिर पर्दे पर आ रहे हैं. अक्षय कुमार अब फिल्म सरफिरा से चर्चा में हैं. यह फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरू का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म सरफिरा को खुद सूर्या अपनी स्टार वाइफ ज्योतिक के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं. आज 14 जून को सरफिरा से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है.
कैसा है खिलाड़ी कुमार का फर्स्ट लुक ?
फिल्म सरफिरा से अक्षय कुमार के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार एक ऑलिव ग्रीन रंग की शर्ट में सनग्लास लगाए दिख रहे हैं और एक्टर बियर्ड लुक धांसू लग रहा है. पोस्टर पर लिखा है, बड़े सपने देखो, जो आपको जुनूनी बनने पर मजबूर कर देंगे.
फिल्म सरफिरा के बारे में
अक्षय कुमार की इस फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास अहम रोल में होंगे. फिल्म सरफिरा का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया है. फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को कैप ऑफ गुड फिल्म्स के मालिक अरुण भाटिया, 2डी एंटरटेनमेंट के मालिक सूर्या और ज्योतिका, अबुंदंतिया के एंटरटेनमेंट के ऑनर विक्रम मल्होत्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में जीवी प्रकाश का म्यूजिक सुनने को मिलेगा.