मुंबई:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में कबूल किया कि कुछ मेकर्स ने अभी तक उनका बकाया पेमेंट नहीं चुकाया है. इंडस्ट्री में हाई पेमेंट लेने वाले एक्टर्स में अक्षय कुमार का नाम आता है. लेकिन उन्होंने खुलासा किया है कि कुछ मेकर्स ने अभी तक उनका बकाया पेमेंट नहीं चुकाया है और मुझे लगता है कि मेरे साथ धोखा हुआ है. सरफिरा एक्टर ने कहा कि अब मैं ऐसे प्रोड्यूसर्स पर भरोसा नहीं करता.
प्रोड्यूसर्स ने नहीं की पेमेंट
अक्षय फिलहाल लगातार अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्मों में अपनी खराब किस्मत के बारे में बात की और स्वीकार किया कि वह लगातार फ्लॉप फिल्मों से दुखी हैं. बता दें कि अक्षय इस साल की शुरुआत में बड़े मियां छोटे मियां और इस महीने की शुरुआत में सरफिरा में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. बड़े मियां छोटे मियां ने 59.17 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सरफिरा ने अब तक 17.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके अलावा वे अपनी बकाया पेमेंट से भी परेशान हैं. हालिया इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि, 'क्या आपके बिजनेस में किसी ने आपको धोखा दिया है? तो इस बात पर अक्षय ने जवाब दिया- एक दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है और यह एक धोखा ही है.