दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भूत बंगला' समेत ये हैं अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में, जानें कब होंगी रिलीज - Akshay Kumar Birthday - AKSHAY KUMAR BIRTHDAY

Akshay Kumar Birthday : अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का एलान किया है. आइए जानते हैं अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों के बारें में.

Akshay Kumar Birthday
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में (Movie Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 9, 2024, 1:03 PM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार ने आज अपने 57वें बर्थडे पर फैंस को अपनी नई फिल्म भूत बंगला का तोहफा दिया है. अक्षय कुमार भूत बंगला के जरिए एक बार फिर हॉरर कॉमेडी जॉन में उतरने जा रहे हैं. भूत बंगला को अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्म भूल भुलैया करने वाले डायरेक्टर प्रियार्दशन बना रहे हैं. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार भूत बंगला से बॉलीवुड में फिर छाने की तैयारी करेंगे. अक्षय के झोली में लंबे अरसे से एक भी हिट फिल्म नहीं गिरी है. अक्षय ने बीते दो सालों में 8 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. वहीं, अब भूत बंगला के अलावा अक्षय कुमार किन-किन फिल्मों में नजर आएंगे. आइए अक्षय कुमार के बर्थडे पर डालते हैं खिलाड़ी की अपकमिंग फिल्मों पर नजर.

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्में

बता दें, हाल ही में अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म खेल-खेल में रिलीज हुई थी. खेल-खेल में फिल्म अच्छी चलती, लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने खेल-खेल में का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ दिया है. बीती 15 अगस्त को स्त्री 2 ने अपने आगे खेल-खेल में के अलावा जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की एक्शन ड्रामा फिल्म वेदा को भी टिकने नहीं दिया.

अक्षय कुमार ने कोविड 19 के बाद सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन रानीगंज, सेल्फी, राम सेतु, कटपुतली, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और अतरंगी रे लगादार फ्लॉप फिल्में दी हैं

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

भूत बंगला (2025)

स्काई फोर्स (2024) तारीख तय नहीं

हेरा फेरी 3 (तारीख तय नहीं)

जॉली एलएलबी 3 (तारीख तय नहीं)

शंकरा सी शंकरनारायण बायोपिक (तारीख तय नहीं)

वीर दौदाले सात (दिवाली 2023)

सिंघम अगेन (अग्सत 2024)

कन्नपा (साउथ फिल्म)

बता दें, फिल्म खेल-खेल में के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने अपनी फ्लॉप होती फिल्मों पर कहा था कि वह जब तक जिंदा है फिल्में करते रहेंगे. वहीं, अक्षय ने खुलासा किया था लोग उनके कमबैक की दुआएं कर रहे हैं, जिसपर एक्टर ने कहा था कि वह मरे नहीं हैं यहीं हैं और फिल्में करते रहेंगे.

ये भी पढे़ं :

विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' का धांसू टीजर रिलीज, महादेव के अवतार में अक्षय कुमार, 'बाहुबली' की भी दिखी झलक - Kannappa Teaser


WATCH : 'जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं', बॉक्स ऑफिस फेलियर पर फिर बोले अक्षय कुमार - Akshay Kumar


अक्षय कुमार के बर्थडे पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का एलान, देखें 'खिलाड़ी' का फर्स्ट लुक, जानें कब होगी रिलीज - Akshay Kumar birthday


ABOUT THE AUTHOR

...view details