मुंबई : शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म अपकमिंग रॉम-कॉम फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' अपकमिंग वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने देखने के बाद फैंस का दिल खुश हो गया था. उससे पहले फिल्म का पहला गाना 'लाल पीली अंखियां' रिलीज हुआ था जो कि एक डांसर नंबर था. आज 24 जनवरी को फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का दूसरा गाना 'अंखियां गुलाब' रिलीज हो गया है. यह पूरी तरह डांस-लव-रोमांटिक सॉन्ग है.
सॉन्ग 'अंखियां गुलाब' को टोटली मित्राज ने बनाया है. मित्राज ने इस गाने लिखा, गाया और कंपोज किया है. गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली हैं. वहीं, म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. सॉन्ग अंखियां गुलाब में शाहिद कपूर और कृति सेनन का लव-रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. साथ ही गाने में पार्टी वाइब्स भी देखी जा रही है.