हैदराबाद: दिग्गज तेलुगू मेगास्टार नागार्जुन ने आज (26 नवंबर को) अपने फैंस को गुड न्यूज दी है. मेगास्टार ने अपने छोटे बेटे और नागा चैतन्य के भाई-एक्टर अखिल अक्किनेनी की सगाई का अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे और होने वाली बहू की तस्वीर पोस्ट की है. वहीं, अखिल अक्किनेनी ने भी अपनी लेडी लव के साथ तस्वीरें साझा करते अपने फैंस के साथ खुशियां बांटी हैं.
मंगलवार को नागार्जुन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अखिल की सगाई तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में अपने बेटे की सगाई का एलान करते हुए लिखा, 'हमें अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई हमारी होने वाली बहू जैनब रावजी से करने का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है. जैनब का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. प्लीज यंग कपल को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके बहुत सारा आशीर्वाद से भरा जीवन जीने की शुभकामनाएं दें'.
अखिल अक्किनेनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है और लिखा है, 'मुझे हमेशा के लिए अपना साथी मिल गया. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जैनब रावजी और मैं हैप्पीली इंगेज हो गए हैं'.