मुंबई :बिग बॉस 7 फेम एजाज खान अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. एजाज खान के लिए विवादों में आना मुश्किल नहीं है. इस बार एजाज के चर्चा में आने की वजह से बेहद अजीब है. एजाज ने पॉपुलर यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी से कैमरे के सामने माफी मंगवाई है. दरअसल, कैरी मिनाटी ने कई साल पहले एजाज खान को अपने यूट्यूब वीडियो में जमकर रोस्ट किया था. वहीं, हाल ही में एजाज और कैरी मिनाटी का आमना सामना हुआ, तो एजाज ने कैरी मिनाटी को माफी मांगने को कहा. अब कैरी के फैंस एजाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एजाज खान ने कैरी मिनाटी के माफी मांगने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक शॉपिंग मॉल में एजाज की मुलाकात कैरी से हुई है और इसमें एजाज ने कैरी से कहा है कि हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए बेटा, चल अब मेरे फैंस से सॉरी बोल, वहीं, कैरी मिनाटी कहते हैं सर अगर आपको बुरा लगा हो तो मैं तो सॉरी बोलता हूं'. इस वीडियो को शेयर कर एजाज खान ने लिखा है, मैंने प्रॉमिस किया था, मेरे बेटे से और मेरे फैंस से आज मैंने पूरा कर दिया, पठान जान से जाए लेकिन जुबान से नहीं जाए'.
इस वीडियो पर साढ़े चार लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं और आपको बता दें एजाज खान को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. इस वीडियो पर कैरी के फैंस एजाज को ट्रोल कर रहे हैं. कैरी के एक फैन ने लिखा है, चार साल बाद तुम्हें सॉरी बुलवाने की याद आ रही है.' एक और फैन लिखता है, किसी से सॉरी बुलवाने का यह क्या तरीका है'. एक और लिखता है, यह कैसी गुंडागर्दी है, किसी से अचानक मुलाकात होने पर उससे जबरदस्ती सॉरी बुलवा रहे हो'. बता दें, एजाज खान ने ट्रोल होने पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है.
एजाज खान बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे और इसके बाद उन्हें फिल्मों में भी देखा गया था. कैरी की बात करें तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 21 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. वहीं, कैरी मिनाटी वर्ल्डवाइड फेमस यूट्यूबर हैं.