दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लता मंगेशकर की आवाज में 'राम आएंगे...' गाकर एआई ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - लता मंगेशकर एआई

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कई राम भजन हमने सुने लेकिन सबसे ज्यादा 'राम आएंगे तो अंगना...' भजन ने सुर्खियां बटोरीं. अब हाल ही में इस गाने को एआई की मदद से लता मंगेशकर की आवाज में बनाया गया जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Lata Mangeshkar
लता मंगेशकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 9:06 PM IST

मुंबई:भारत की दिवंगत लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हम आज भी उनकी सुरीली आवाज का अनुभव कर सकते हैं. जी हां ऐसा पॉसिबल है एआई की मदद से. दरअसल22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसके लिए पूरा देश राममय हो गया है. देश के हर एक गांव, कस्बे और शहरों में लोग मंदिरों को सजा रहे हैं. वहीं राम के भजन भी सभी जगह गुंजायमान है. एक भजन जो इस समय ट्रेंड में हैं वह है 'राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी..' जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने भी पोस्ट किया था. स्वाति मिश्रा की आवाज में यह भजन मधुर है.

एआई ने लता मंगेशकर की आवाज में गाया भजन

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह भजन फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है लेकिन इस बा आवाज भारत की लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर की है. जी हां यह भजन लता मंगेशकर की आवाज में सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल यह कमाल किया है एआई ने, एआई ने लता मंगेशकर की आवाज में मेरी झोपड़ी के भाग आज...गाना गाया. जो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

जैसे ही सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर की आवाज में यह भजन वायरल हुआ. लोगों ने कमेंट करना शुरु कर दिया. एक ने लिखा,'काश आज लता जी हमारे बीच होती'. वहीं एक ने लिखा,'एआई का इस्तेमाल अच्छी चीजों में किया जाए तो कितना बेहतर हो सकता है. खूबसूरत'. एक यूजर ने कमेंट किया,'लता जी की आवाज में यह भजन खूबसूरत लग रहा है.. एआई का कमाल.. अगर आज वे होती तो बहुत खुश होती'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 22, 2024, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details