दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण धवन के बाद अब आदित्य रॉय कपूर संग एक्शन करेंगी सामंथा रुथ प्रभु, आ रही ये थ्रिलर सीरीज - Samantha Ruth Prabhu - SAMANTHA RUTH PRABHU

Aditya Roy Kapur and Samantha Ruth Prabhu Series : वरुण धवन के साथ-साथ अब साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु अब आशिकी 2 फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग एक्शन थ्रिलर सीरीज में नजर आएंगी. पढ़ें डिटेल

Aditya Roy Kapur
सामंथा रुथ प्रभु (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 1:20 PM IST

हैदराबाद :साउथ की खूबसूरत हसीना सामंथा रुथ प्रभु और 'आशिकी 2' फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी बनने जा रही है. सामंथा और आदित्य एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'रक्तबीज' के लिए साथ आए हैं. 'रक्तबीज' को राज एंड डीके बनाने जा रहे हैं. आदित्य रॉय कपूर ने 'द नाइट मैनेजर' से अपना डिजिटल डेब्यू किया था. वहीं, सामंथा को मनोज वाजपेयी की 'फैमिली मैन 2' में देखा गया था. अब 'फैमिली मैन 2' के मेकर्स ही सामंथा और आदित्य को लेकर एक्शन थ्रिलर सीरीज रक्तबीज बना रहे हैं. वहीं, इससे पहले सामंथा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ एक्शन सीरीज सिटाडेल-हनी बनी में दिखेंगी. यह अमेजन प्राइम पर रिलीजो होगी.

कब शुरू होगी शूटिंग ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 महीने की चर्चा के बाद राज एंड डीके और कपूर ने बीती मई में अपने इस पोजेक्ट को मंजूरी दी थी. फिलहाल इस सीरीज का नाम रक्तबीज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज रक्तबीज की तैयारी शुरू हो चुकी हैं और इसकी शूटिंग अगस्त 2024 में शुरू होने जा रही है. सामंथा और आदित्य ने अपने-अपने रोल की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों एक साथ सेट पर नजर आने वाले हैं.

बता दें, फिलहाल सीरीज रक्तबीज के डायरेक्टर अपनी सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे पार्ट की तैयारियों में बिजी हैं. अगर 'द फैमिली मैन 3' पर चीजें सेट हो जाती हैं, तो अगस्त में रक्तबीज फ्लोर पर आ जाएगी. यह पहली बार होगा जब आदित्य रॉय कपूर और सामंथा रुथ प्रभु को किसी प्रोजेक्ट में साथ में देखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details