मुंबई: फिल्म मेकर आदित्य धर को अपने पौराणिक सुपरहीरो एक्शन फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को बीच में छोड़ना पड़ा. ब्लॉकबस्टर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सफलता के बाद, आदित्य धर ने अपने अगले प्रोजेक्ट, 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' की घोषणा की. हालांकि, फिल्म को लगातार देरी का सामना करना पड़ा और अंत में बजट की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया. आज, 8 फरवरी को फिल्म मेकर ने अपने इस खास प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की है.
गुरुवार को आदित्य धर ने अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को बीच में ही बंद करने के कारणों के बारे में बताया. आदित्य ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अस्थायी रूप से अलग रखा है. उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म के लिए उनका जो विजन रहा है, वह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ग्रैंड रहा है. उन्होंने कहा कि वीएफएक्स क्वालिटी का जिस स्तर का उन्होंने लक्ष्य रखा था, वह इंडस्ट्री में पहले कभी नहीं अपनाया गया था.
उन्होंने बताया, 'हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि टेक्नोलॉजी सस्ती ना हो जाए या फिर हमारा सिनेमा हॉल है वो बढ़ जाए, जिससे अधिक लोग फिल्में देख सकें. मैं उदाहरण देना चाहूंगा- जेम्स कैमरून ने अवतार के बारे में 27 साल पहले सोची थी. लेकिन इसे बनाने से पहले बाजार के विस्तार और टेक्नोलॉजी के आगे बढ़ने का इंतजार किया. मैं जेम्स कैमरून नहीं हूं. मैं उनका नाखून ही बन जाऊं, यही काफी है.'