मुंबई :एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनका मुंबई वाला घर सूना पड़ गया था. बीते समय से अटकलें थीं कि इसमें 'द केरल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा रहने आएंगी. अब इस बात पर अब मुहर लग चुकी है कि अदा शर्मा ने सुशांत के घर में अपना डेरा बसा लिया है. गौरतलब है कि अदा शर्मा बीते 4 महीने से सुशांत के खाली पड़े घर में शिफ्ट हुई थीं. अदा अपनी फिल्मों से फ्री होकर अब इस घर में रहने लगी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत वाले घर में रहने के लिए कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने बताया, मैं चार साल पहले ही यहां शिफ्ट हो चुकी हूं, जब अपने काम से फ्री हुई तो मैं यहां रहने आ गई'.
'बक्सर: द नक्सल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने आगे कहा, 'मैंने अब तक की जिंदगी पाली हिल के एक घर में गुजारी थी और यह पहली बार है जब मैं वहां से बाहर आई हूं, यहां मुझे पॉजिटिव वाइब्स मिलती है, इसलिए मुझे ऐसा घर चाहिए जहां कुदरत गले लगाती हो.
घर में बनवाया मंदिर
बता दें, अदा शर्मा ने सुशांत वाला यह घर पांच साल के लिए किराए पर लिया है. अब अदा भी इस घर में खूब पैसा लगा रही हैं. एक्ट्रेस ने व्हाइट वॉश करवाया है और घर में एक मंदिर में स्थापित किया है. मंदिर नीचे है और वह ऊपर वाले माले में रहेंगी और एक रूम म्यूजिक सिस्टम वाला है. एक रूम में वह डांस करेंगी और छत पर पेड़-पौधों से हरियाली की गई है.