मुंबई: 'द केरल स्टोरी' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जोर शोरों के साथ प्रमोशन में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. इस बीच फिल्म में एकदम अलग अंदाज में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने लुक को लेकर बात की. 'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने लुक को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी और फिल्म के लिए उन्होंने अपना 10 किलो तक वजन बढ़ाया.
'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' के लिए अदा शर्मा को बढ़ाना था 10 किलो वजन, एक्ट्रेस ने अपनाया ये तरीका - Adah Sharma upcoming film Bastar
Adah Sharma ate 15 bananas for Bastar film : 'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने किस तरह से अपना वजन बढ़ाया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को लेकर और भी खुलासे किए. जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा?.
By IANS
Published : Mar 8, 2024, 9:10 PM IST
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में माओवादी विद्रोह पर बेस्ड फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' के लिए अदा को 10 किलो तक वजन बढ़ाना था, मगर साथ ही रोल में फिट भी रहना था. इस बीच एक्ट्रेस ने खुलासे करते हुए बताया कि वजन बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस ने एक दिन में 15-15 केले और अलसी के बीज के लड्डू खाती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि हम जंगलों में शूटिंग कर रहे थे तो मेरी मां ने मुझे लड्डुओं का एक पूरा डिब्बा दिया, मैं दिन में चार लड्डू खा जाती थी.
अदा ने कहा कि मुझे 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए 10 किलो वजन बढ़ाना था. लेकिन मुझे बहुत फिट भी रहना था, पहाड़ों पर चढ़ने और राइफल के साथ एक्शन करने में भी सक्षम होना था. ऐसे में मैंने हर दिन लगभग 15 केले और अलसी के बीज के लड्डू खाए. 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है. फिल्म में अदा शर्मा के साथ इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा, सुब्रत दत्ता और राइमा सेन भी अहम रोल में हैं.