हेमा कमेटी की रिपोर्ट से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी मची खलबली, अभिनेत्री श्रीलेखा ने किया शॉकिंग खुलासा - Actress Sreelekha - ACTRESS SREELEKHA
Actress Sreelekha: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मी टू मूमेंट होने और जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद अब बंगाल में भी एक्ट्रेस श्रीलेखा ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
हैदराबाद: हाल ही में एक इंटरव्यू में, बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने कहा कि उन्होंने कुछ साल पहले बंगाली फिल्म इडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को उजागर किया था. लेकिन नामी फिल्म मेकर और एक्टर्स ने उल्टा उन्हें ही बदनाम किया.
श्रीलेखा ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया खुलासा
बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने गुरुवार को कहा कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री भी ऐसे लोगों से भरी हुई है जो महिलाओं के बारे में अच्छी सोच नहीं रखते हैं. जो अपराधियों, चालाकी करने वालों और मनी लॉन्ड्रर्स से कम नहीं हैं. उन्होंने यह बात मलयालम इंडस्ट्री में चल रहे मी टू मूमेंट और हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के मद्देनजर कही. यह रिपोर्ट्स के आने के बाद मलयालम निर्देशक रंजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. जिन्होंने हाल ही में केरल राज्य चलचित्रा अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कभी नहीं पता था कि रंजीत के खिलाफ उनकी शिकायत फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के खिलाफ नए सिरे से MeToo जैसे बड़े आंदोलन का हिस्सा बन जाएगी. श्रीलेखा ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इतनी बुरी स्थिति है. मैं इस पर पर्दा डालने का इरादा रखती हूं... मैं वह नहीं थी जिसने केरल मीडिया से बात की थी. श्रीलेखा ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के नामी लोगों पर सवाल उठाते हुए उन्हें सबसे बड़े चालाक, अपराधी और मनी लॉन्ड्रर कहा.
निर्देशक रंजीत ने की थी गलत हरकत
इससे पहले, मीडिया से बात करते हुए, बंगाली एक्ट्रेस ने दावा किया था कि रंजीत ने साल 2009 में उनका यौन उत्पीड़न किया था, जब उन्हें फिल्म 'पलेरीमनिक्कम' में काम करने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि निर्देशक उनके फ्लैट में आए उनका हाथ पकड़ा और फिर उन्हें गलत तरीके से छूने लगे. श्रीलेखा ने कहा कि वह अपने होटल लौट आईं और फिल्म पर चर्चा के लिए उनसे मिलने कभी नहीं गईं.